Former Jammu and Kashmir Chief Minister and National Conference leader Farooq Abdullah and his son Omar Abdullah are once again locked in their house in Srinagar. Omar Abdullah himself has given this information by tweet, while former CM and PDP chief Mehbooba Mufti was not allowed to visit Pulwama on Saturday.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला को एक बार फिर श्रीनगर में उनके घर में बंद कर दिया गया है. उमर अब्दुल्ला ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है वहीं पूर्व सीएम और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती को शनिवार को पुलवामा जाने की इजाजत नहीं दी गई.
#JammuKashmir #OmarAbdullah